ChatGPT से करते हैं पर्सनल बातें? जेल तक पहुंचा सकती है ये एक गलती 

28 July 2025

Photo: AI Generated

ChatGPT, एक AI पावर्ड चैटबॉट है. दुनियाभर में इसकी मदद से बहुत से लोग लेटर लिखवाने से लेकर कुछ टॉपिक तक पर सजेशन मांग रहे हैं.

ChatGPT का बढ़ रहा क्रेज  

Photo: AI Generated

कई यूजर्स ChatBot के साथ रिलेशनशिप एडवाइजर, डॉक्टर और कई तरह की सीक्रेट बातें शेयर कर रहे हैं.

ChatGPT से ले रहे एडवाइज 

Photo: AI Generated

दरअसल, ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने थियो वॉन के साथ 'दिस पास्ट वीकेंड' पॉडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान बताया है कि ChatGPT chats प्राइवेट नहीं है. ये डेटा लीक हो सकता है. 

Sam Altman ने दी जानकारी 

Photo: AI Generated

सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि डॉक्टर और मरीज के बीच की गई बातचीत या फिर वकील और उसके क्लाइंट के बीच की गई बातचीत सुरक्षित होती है, जो कानूनी दायरे में आती है. हालांकि ChatGPT के साथ ऐसा नहीं है. 

जेल पहुंचा सकती हैे ये गलती 

Photo: AI Generated

ऐसे में अगर आप थेरेपिस्ट या वकील समझकर अपनी बात को ChatGPT को बता देते हैं. तो ये बातें लीक हो सकती हैं, जिसकी वजह से वे शख्स कानूनी गिरफ्त में आ सकता है. 

ChatGPT से करते हैं सीक्रेट चैट

Photo: AI Generated

Sam Altman की यह वॉर्निंग ऐसे समय सामने आई है, जब बहुत से लोग इस AI Tools का यूज थैरेपिस्ट या फिर किसी वकील का रूप मानकर कर रहे हैं. कई लोग कानूनी मशवरा भी ले रहे हैं. 

बहुत से लोग ले रहे एडवाइज 

Photo: AI Generated

Sam Altman ने कहा कि ChatBot के साथ की गई बातचीत किसी नियम-कानून के तहत नहीं आती है. साथ ही बताया कि ये जानकारी लीक भी हो सकती हैं.

ChatGPT से बातचीत  

Photo: AI Generated

Sam Altman ने बताया है कि ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो ChatGPT से सलाह मांग रहे हैं. इसमें नौजवान और टीनएजर्स की संख्या ज्यादा है. 

टीनएजर्स कर रहे ज्यादा ये काम 

Photo: AI Generated

उन्होंने कहा कि एक साल पहले इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. आगे उन्होंने कहा कि अब यह बहुत ही कॉमन होता जा रहा है. 

काफी कॉमन हो रही ये प्रोब्लम  

Photo: AI Generated

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर के मुताबिक, AI Chatbot अभी बतौर थेरेपिस्ट के रूप में सलाह-मशवरा देने के काबिल नहीं है. यह नुकसान भी पहुंचा सकता है.     

रिसर्च में हुआ खुलासा 

Photo: AI Generated