3 April 2025
Sam Altman ने Ghibli स्टाइल की एक नई इमेज शेयर की है. इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के साथ फोटो शेयर की है.
Sam Altman ने X प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को एक इमेज शेयर की है. इस इमेज में उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी वाली इमेज शेयर की है.
मौजूदा समय में OpenAI का Ghibli Art ट्रेंडिंग में है. यह भारत समेत दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है.
Sam Altman ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि भारत में अभी AI अपनाने के मामले में जो हो रहा है, उसे देखना अमेजिंग है भारत दुनिया से आगे निकल रहा है.
Sam Altman द्वारा इमेज शेयर करने के बाद ढेरों लोगों ने उस पोस्ट पर कमेंट करने शुरू किए.
अब सवाल आता है कि Sam Altman ने आखिर भारतीय टीम के नाम की ही चुनाव क्यों किया. इस पर कई लोगों ने पोस्ट किया और कहा कि इंडिया एक बड़ा मार्केट है और उनका फोकस उस पर है.
OpenAI के CEO Sam Altman ने हाल ही में भारत का दौरा किया था, जिसकी वजह से उनका फोकस भारतीय बाजार के ऊपर दिखाई देता है.
Sam Altman ने Ghibli स्टाइल में कोई पहली फोटो तैयार नहीं की है. इससे पहले भी वह अपनी Ghibli इमेज को शेयर कर चुके हैं.
Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मेजिकल थीम होती है. OpenAI के न्यू टूल की मदद से इस स्पेशल आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है.
Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत, असल में जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था.