9 Sep 2024
सलमान खान के भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में फैंस है. कई लोग उनकी लाइफ और उनके गैजेट आदि के बारे में जानना चाहते हैं.
आज यहां सलमान खान के हाथ में नजर आने वाली वॉच के बारे में बताने जा रहे हैं. वे बिग बॉस के प्रोग्राम से पहले महंगी वॉच के साथ नजर आए थे.
सेलिब्रिटी और वर्ल्ड फेमस एथलीट की वॉच को ट्रैक करने वाली Instagram अकाउंट Celebwatchspotter ने खास जानकारी दी. Insta अकाउंट ने बताया सलमान खान की वॉच कितने रुपये की है.
Credit: chrono24.in
सलमान खान के हाथ में नजर आने वाली वॉच की बनावट अपने आप में बहुत ही खास है. इसमें 18 कैरेट का Everose Gold इस्तेमाल किया है.
Credit: chrono24.in
Celebwatchspotter के पोस्ट के मुताबिक, सलमान खान एक इवेंट के दौरान ब्लू आउटफिट में नजर आए. उनकी कलाई में Rolex Daytona की वॉच के साथ स्पॉट हुए.
Credit: chrono24.in
Insta पोस्ट के मुताबिक, यह Rolex Rainbow Daytona है. इसी मौजूदा कीमत करीब 3.52 करोड़ रुपये होगी. इस वॉच में गोल्ड, डायमंड और रैम्बो कट के हीरे हैं.
Credit: chrono24.in
इस वॉच में रोज गोल्ड, डायमंड, बेजेल पर पर खास तरह के डायमंड लगाए गए हैं, जिसे रैंबो डिजाइन कहा है.
Credit: chrono24.in
सलमान खान अक्सर एक खास ब्रेसलेट के साथ देखे जाते हैं. इसे चांदी से तैयार किया गया है. इसमें एक ब्लू कलर का पत्थर भी है.
यह ब्रेसलेट उनके पिता सलीन खान ने बतौर गिफ्ट दिया था. इस ब्रेसलेट को पहने हुए वे कई बार फिल्मों में भी देखे जा चुके हैं.