'सैयारा' गर्ल का फोन, इतने लाख रुपये है कीमत और कमाल के फीचर्स 

27 July 2025

Photo:  Yogen Saha

'सैयारा' मूवी आजकल चर्चा में हैं. सोशल मीडिया से लेकर YouTube तक इनके ढेरों रील्स और मीम्स सामने आ रहे हैं. 

सैयारा को लेकर चर्चा 

Photo: iMBd/Saiyaara

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा की काफी तारीफ हो रही है.  शनिवार को अनीत पड्डा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनीत पड्डा 

Photo: Instagram/aneetpadda_

क्या आप जानते हैं कि सैयारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस  गर्ल अनीत पड्डा कौन सा स्मार्टफोन यूज करती हैं. यहां आज आपको उनके फोन के बारे में जानकारी देते हैं. 

कौन सा फोन चलाती हैं? 

Photo: Instagram/aneetpadda_

अनीत पड्डा, शनिवार देर रात एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. उन्होंने इस दौरान खुद की पहचान छिपाने के लिए एक कैप और मास्क पहना था और उनके हाथ में एक स्मार्टफोन था.

मास्क और कैप में आईं नजर 

Photo:  Yogen Saha

ये वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर की है. इस वीडियो में अनीत पड्डा के हाथ में Apple का iPhone 16 Pro सीरीज का हैंडसेट नजर आया है. 

स्पॉट हुआ फोन, देखें वीडियो 

Photo: Instagram/instantbollywood 

साइज देखने से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह iPhone 16 Pro Max है. यह हैंडसेट कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. 

ये है स्मार्टफोन

Photo: ITG

Apple iPhone 16 Pro Max तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. जहां 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. वहीं 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है. 

इतनी है कीमत 

Photo : Apple

Apple iPhone 16 Pro Max 1TB टॉप एंड वेरिएंट है और भारत में इसकी कीमत 1,84,900 रुपये है. आइये इसके स्पेसिफिकेशन जानते हैं. 

1TB वेरिएंट की कीमत 

Photo : Apple

iPhone 16 Pro Max में 6.9 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें LTPO Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. 

16 Pro Max का डिस्प्ले 

Photo : Apple

इस iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज किया गया है. इसकी वजह से इस हैंडसेट में बेहतर परफोर्मेंस मिलती है. 

16 Pro Max का कैमरा 

Photo : Apple