इंटरनेट के बिना अब जीवन अधूरा लगता है. इस पर आपको कई तरह की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
आज यानी 7 फरवरी को Safer Internet Day मनाया जा रहा है. लोगों में सेफ इंटरनेट ब्राउज करने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ये दिवस मनाया जाता है.
इंटरनेट पर कई तरह के स्कैम्स होने लगे हैं. इससे लोगों की पर्सनल जानकारी भी चोरी हो जाती है और उनको नुकसान पहुंचता है.
इस वजह से इंटरनेट ब्राउज करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. इससे आप ऑनलाइन दुनिया में सेफ रहेंगे.
अपने मोबाइल या पीसी में एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करें. ये मैलवेयर और फाइल्स को स्कैन कर आपको जानकारी देगा.
अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें. साथ ही पासवर्ड को स्ट्रांग भी रखें ताकि आसानी से गेस ना किया जा सके.
स्पैम या स्पेशियस ईमेल एड्रेस वाले मेल को ओपन ना करें. इसमें वायरस हो सकता है जो आपके डिवाइस को इंफैक्ट कर सकता है.
हमेशा सिक्योर नेटवर्क के जरिए ही किसी साइट को ब्राउज करें. कई बार पब्लिक प्लेस में मौजूद फ्री WiFi का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है.
इंटरनेट ब्राउज करने पर कई वेबपेज की जानकारी कूकीज के रूप में वेब-ब्राउजर पर स्टोर हो जाती है. इसको समय-समय पर डिलीट करते रहें.