ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर कई लोगों को उनका परफेक्ट पार्टनर मिल जाता है तो कई लोग अपराधों का शिकार हो जाते हैं.
पिछले कुछ सालों में डेटिंग ऐप्स का क्रेज लोगों के बीच काफी बढ़ गया है.
लेकिन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
आइए जानते हैं डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते वक्त धोखाधड़ी, अपराधों से कैसे बचा जाए.
डेटिंग ऐप पर अपनी इंस्टाग्राम या फेसबुक की प्रोफाइल फोटो ना लगाएं, इससे सामने वाला आपके सोशल मीडिया पर आसानी से नहीं पहुंच पाएगा.
अगर आपको कोई प्रोफाइल संदिग्ध लग रही है या किसी के ऊपर डाउट है तो ऐसे अकाउंट से कनेक्ट होने से बचें.
डेटिंग ऐप पर कभी भी किसी के साथ अपनी तस्वीर शेयर ना करें.
याद रहें डेटिंग ऐप पर किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी ना दें. जैसे अपना पता, फोन नंबर, बैंक से जुड़ी डिटेल्स.
अगर कोई आपसे पैसों से जुड़ी मदद मांगे तो ऐसे अकाउंट की रिक्वेस्ट को ऐक्सेप्ट ना करके आप फ्रॉड से बच सकते हैं.