29 June 2025
Credit: AI Image
1 जुलाई से रेलवे का नया नियम लागू होने वाला है. रेलवे इस नियम की मदद से तत्काल टिकट में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकना चाहता है.
Credit: AI Image
IRCTC App और वेब को Aadhaar से ऑथेंटिकेट करने वालों को ही Tatkal Ticket Booking की परमिशन मिलेगी. आप अपने IRCTC को आसानी से आधार नंबर से आथेंटिकेट कर सकतें हैं.
Credit: AI Image
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) वेब और IRCTC App को Aadhaar से ऑथेंटिकेट करना बड़ा ही सिंपल है. ये प्रोसेस जान लें.
Credit: AI Image
IRCTC App को ओपेन करने के बाद उसमें लॉगइन करें. इसके बाद My Account में पहुंचे. इसके बाद यूजर्स को Authenticate User पर क्लिक करना होगा और प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा.
Credit: AI Image
IRCTC App पर नए नियम की जानकारी और आधार ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस लिस्टेड है. ये मैसेज हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
Credit: AI Image
IRCTC App स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मौजूद है. यह iOS और Android मोबाइल यूजर्स के लिए है.
Credit: AI Image
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर 11 जून को पोस्ट किया था और नए नियम के बारे में बताया था.
Credit: AI Image
मंत्री अश्विनी वैष्णव के पोस्ट में ये भी बताया था कि 15 जुलाई 2025 के बाद से OTP बेस्ड ऑथेंटिकेशन नियम भी लागू होगा.
Credit: AI Image
PRS काउंटर्स और ऑथराइज्ड एजेंट्स से तत्काल टिकट बुकिंग कराने के लिए यूजर्स को OTP वेरिफिकेशन कराना होगा. इससे तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकना है.
Credit: AI Image