Room heater8ITG 1736329239450

आप चला रहे हैं रूम हीटर? जरूर लगा लें सस्ता गैजेट, बचाएगा जान

AT SVG latest 1

9 Jan 2025

Credit: AI Image

Room heater6ITG 1736329237924

दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. 

पड़ रही है कड़ाके की ठंड 

Credit: AI Image

GettyImages 1332514392ITG 1736432498192

रूम हीटर कई तरह के होते हैं, जिसमें से एक कॉइल रूम हीटर है. कॉइल रूम हीटर की वजह से बार घर में आग तक लग सकती है.

घर में लग सकती है आग 

Credit: Getty

GettyImages 173441748ITG 1736432492911

घर में लगी आग को अगर वक्त रहते रोका ना जाए, तो यह भयानक रूप ले सकती है. इसलिए आज आपको आग से चेतावनी देने वाले खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ले सकती है भयानक रूप 

Credit: Getty

GettyImages 687133148ITG 1736432495696

घर में आग फैलने से बचाने के लिए आप Smoke Detector का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये Smoke Detector आग लगने पर अलार्म बजाकर चेतावनी देते हैं.

आग से बचाव के लिए 

Credit: Getty

GettyImages 173441748ITG 1736432492911

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और लोकल मार्केट में मिलने वाले Smoke Detector के बारे में बताने जा रहे हैं. बाजार में इसके ढेरों ही ऑप्शन मौजूद हैं. 

कहां से खरीदें? 

Credit: Getty

GettyImages 169944973ITG 1736432489940

Smoke Detector को आप कमरे के अंदर से फॉल सीलिंग में लगा दें. यह बैटरी पर काम करते हैं, जिसे आप रेगुलरली चेक करते रहें. 

इंस्टॉल करना आसान 

Credit: Getty

GettyImages 168383365ITG 1736432487456

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ढेरों प्रकार के Smoke Detector मौजूद हैं और उनकी कीमत भी अलग-अलग है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरुआती कीमत 700 रुपये नजर आई.

कितनी है कीमत? 

Credit: Getty

GettyImages 79333977ITG 1736432482450

कई Smoke Detector के अंदर गैस डिटेक्टर का भी फीचर मिलता है. अगर घर में LGP गैस आदि लीक होती है तो यह अलार्म उसकी भी जानकारी देता है. 

गैस भी करते हैं डिटेक्ट 

Credit: Getty

GettyImages 6228 000948ITG 1736432479950

रूम हीटर चलाने की वजह से कई बार कार्बन डाइऑक्साइड गैस का लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में कई लोगों का दम घुंट जाता है. ऐसे में कार्बन डाइऑक्साइड डिटेक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये गैस डिटेक्टर भी लगवाएं 

Credit: Getty