सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, इस कड़कड़ाती ठंड से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग कपड़ों से लेकर गैजेट तक का यूज़ करते हैं. इसमें रूम हीटर भी शामिल है.
राजस्थान के अलवर में एक परिवार के लिए रूम हीटर काल बन गया, जहां पति-पत्नी और उनके साथ एक मासूम बच्चे की जान चली गई.
पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया था कि हीटर की वजह से कपड़ों में आग लग गई. फिर यह आग रजाई तक पहुंची. इसके बाद तीनों लोगों की मौत हो गई.
इसलिए आज आपको रूम हीटर या फिर हीटर आदि का इस्तेमाल करने वालों को खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
हीटर को घर के किसी भी कोने में रखने से पहले ध्यान रखें कि वह फ्लेमेबल आइटम से करीब 3 फीट की दूरी पर रखा हो. फ्लेमेबल आइटम के पास रखने से आग लग सकती है.
घर में रूम हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो कार्बन मोनोऑक्साइड या स्मॉग अलार्म आदि का यूज़ करना चाहिए.
अगर आग या फिर रूम में ऑक्सिजन की स्तर कम हो जाता है, तो उसकी जानकारी एक अलार्म से मिल जाएगी. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं.
रूम हीटर का यूज़ करने से पहले उसका टैम्प्रेचर सेट कर दें. ऐसा करने से हीटर ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ होता रहेगा. इससे रूम टैंप्रेचर बेलेंस रहेगा.
रूम हीटर को ऑन करने के बाद उसके आसपास ही रहें. कुछ लोग दूसरे रूम में चले जाते हैं, अगर हीटर में आग लग जाती है, तो बड़ा हादसा हो सकता है.
घर में किसी भी कोने में रूम हीटर यूज़ करने से पहले ध्यान रखें कि वह जमीन पर रखा हो. टेबल, स्टूल या किसी भी अन्य जगह पर रखने से वह गिर सकता है और उसमें आग लग सकती है.