मैसी और रोनाल्डो नहीं, रोबोट्स खेलेंगे फुटबॉल मैच, इस देश में होगा वर्ल्ड टूर्नामेंट

10 Aug 2025

Photo: AP

रोबोट्स की दुनिया तेजी से एडवांस्ड हो रही है. अभी तक आपने रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन या हॉस्पिटल आदि में रोबोट्स बतौर स्टाफ देखें होंगे. ये सभी फोटो सांकेतिक तौर पर यूज की हैं.

तैयार हो रहे एडवांस्ड रोबोट

Photo: AP

अब चीन में एक अनोखा टूर्नामेंट होने जा रहा है, जिसमें फुटबॉल का मैच होगा. इन मैच में फुटबॉल दुनिया की बड़े खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो हिस्सा नहीं लेगे. बल्कि इसमें रोबोट्स खेलेंगे. 

चीन में खास टूर्नामेंट

Photo: AP

अब चीन में 15 से 17 अगस्त तक राजधानी बीजिंग में वर्ल्ड ह्यूनॉइड रोबोट गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. इन गेम्स में दुनियाभर से टीम्स को बुलाया गया है. 

15 अगस्त से होगा शुरू

Photo: AP

वैसे तो वर्ल्ड ह्यूनॉइड रोबोट गेम्स के दौरान ढेरों गेम्स होने वाले हैं. लेकिन सभी का ध्यान फुटबॉल पर है. दरअसल, कुछ दिन पहले यहां रोबोट्स के बीच फुटबॉल का मुकाबला हो चुका है. 

फुटबॉल ने खींचा ध्यान 

Photo: AI Generated

चीन में होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान करीब 30 टीम्स हिस्सा लेने जा रही हैं. ये टीम्स अमेरिक, ब्राजील, जर्मनी, पुर्तगाल जैसे देशों से आई हैं. 

30 टीम्स हिस्सा लेने जा रही

Photo: AI Generated

यहां आपको बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में चीन की शंघाई टीम भी हिस्सा ले रही हैं. इस टीम ने जून में आयोजित रोबोकप के दौरान दूसरे स्थान हासिल किया था. 

शंघाई की टीम भी होगी शामिल

Photo: AI Generated

वर्ल्ड ह्यूनॉइड रोबोट गेम्स के दौरान भाग लेने वाले सभी टीम के रोबोट्स की प्रोग्रामिंग अलग-अलग है. ऐसे में सभी रोबोट्स टीम का खेल अलग-अलग होगा. 

सभी टीम की प्रोग्रामिंग अलग 

Photo: AI Generated

ये ह्यूनॉइड रोबोट खास होते हैं. इसमें कई तरह के सेंसर हैं, जो फुटबॉल को ट्रैक करते हैं. साथ ही अगर ये दौड़ते हुए गिर जाते हैं तो खुद खड़े हो सकते हैं.

बेहद खास हैं ये रोबोट्स 

Photo: AI Generated

वर्ल्ड ह्यूनॉइड रोबोट गेम्स में हिस्सा लेने वाले अधिकतर रोबोट्स को चीन में तैयार किया है, लेकिन सभी की प्रोग्रागिंग अलग-अलग है. 

अधिकतर चीन में हुए तैयार 

Photo: AI Generated