04 July 2024
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ट्रॉफी के साथ फोटो सामने आया है.
credit: Instagram/rohitsharma45
इस फोटो में वे किसी समुद्री बीच के किनारे हैं. उनके हाथ में T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन ट्रॉफी है. इस दौरान उनके हाथ में एक वॉच स्पॉट हुई है.
credit: Instagram/rohitsharma45
यह घड़ी कोई आम वॉच नहीं है, प्रीमियम और महंगी वॉच है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
credit: audemarspiguet
रोहित शर्मा की कलाई पर मौजूद वॉच का नाम Audemars Piguet Royal Oak 41 Salmon dial watch है. यह एक लिमिटेड एडिशन है.
credit: audemarspiguet
रोहित शर्मा की कलाई पर मौजूद वॉच की कीमत 1.45 करोड़ रुपये है. इस कीमत जानकारी chrono24.in से ली है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की वॉच भी चर्चा में रहती हैं.
credit: Instagram/rohitsharma45
Audemarspiguet वेबसाइट पर यह वॉच लिस्टेड है. यहां बताया है कि इसका केस टाइटेनियम से तैयार किया है. इसका साइज 41mm का है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह एक वॉटर रेसिस्टेंस वॉच है. इसकी लिमिट 20 मीटर तक की है.
रोहित शर्मा के हाथ में नजर आने वाली वॉच में Salmon dial के साथ Grande Tapisserie पैटर्न का इस्तेमाल किया है. टाइमिंग निशान के लिए गोल्ड लगाया है.
credit: Instagram/rohitsharma45
इस वॉच में ब्रेसलेट है, जो बड़ा ही खास है. यह ब्रेसलेट पूरा टाइटेनियम तैयार किया है. यह इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है.
credit: Instagram/rohitsharma45