आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कई बार कुछ मामलों में सटीक तस्वीरें बनाता है, लेकिन ये ग़लतियाँ भी खूब करता है. आप ख़ुद देखिए इसमें क्या बनाया है.

By: Aajtak.in

इन तस्वीरों में रोबोट्स को सड़क पर दिखाया गया है. ये रोबोट्स देखने में असली जैसे ही लग रहे हैं.

सड़क पर कुछ और भी लोग दिख रहे हैं. आस पास कुछ बिल्डिंग्स भी देखी जा सकती हैं.

AI तस्वीर कैसे बना रहा है? इंटरनेट से तस्वीरों का बड़ा डेटा लेकर ये ख़ुद से प्रोसेसिंग करता है. फैक्ट्स के आधार पर ये तस्वीरें बनाता है.

कुछ तस्वीरों में सड़क पर रेहड़ी वाले भी देखे जा सकते हैं. जहां रोबोट शॉपिंग कर रहे हैं और काम कर रहे हैं.

हालाँकि कुछ अजीब तस्वीरें भी AI ने बनाई है जहां रोबोट जैसा दिखने वाला शख़्स कुछ बेच रहा है.

इन सब तस्वीरों को देख कर लगता है कि AI को आप समझा तो सकते हैं, लेकिन कई बार ये फ़्लॉप हो जाता है और उल्टा काम करता है.

ये देखने में एक नक़ली रोबोट जैसा लग रहा है.

ये तमाम तस्वीरें AI जेनेरेटेड हैं और हमने इसे बनवाया है ताकि आप ये देख सकें कि ग्राफ़िक्स को लेकर AI कैसा काम कर रहा है.