जंग के लिए तैयार Robotic Dogs, राजस्थान में कर रहे युद्धाभ्यास

22 Nov 2024

भारतीय सेना खुद को भविष्य के हिसाब से तैयार कर रही है. इसी क्रम में राजस्थान में सैन्य अभ्यास के दौरान एक रोबोटिक डॉग भी जवानों के साथ शामिल हुआ. 

युद्धाभ्यास में हुआ शामिल 

Credit: AI Image

सेना विभिन्न हिस्सों में कई सैन्य अभ्यास कर रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति के लिए खुद को तैयार रख सके.

खुद को रख रही है तैयार 

Credit: AI Image

ऐसे ही एक सैन्य अभ्यास के दौरान मशीन और मानव की मिली जुली प्रैक्टिस देखी गई है. इस प्रैक्टिस में सैनिकों के साथ एक रोबोटिक डॉग भी शामिल हुआ. 

मानव और मशीन की दोस्ती 

Credit: AI Image

इस तरह की मशीन को सेना जंग के अलग-अलग हालातों के हिसाब से टेस्ट कर रही है. जिससे इनकी क्षमताओं और खामियों को जाना जा सके.

हर हालात के हिसाब से ट्रेनिंग 

Credit: AI Image

ये मशीन सैनिकों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं. स्काउट से लेकर सप्लाई पहुंचाने और मुश्किल वक्त में मदद करने तक में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

मुश्किल वक्त में होगा इस्तेमाल 

Credit: AI Image

इन रोबोटिक डॉग्स में एडवांस सेंसर लगे होते हैं. ये रोबोटिक डॉग्स किसी टुकड़ी में शामिल होकर उसकी ताकत को बढ़ा सकते हैं. 

बढ़ाएंगे सेना की ताकत 

Credit: AI Image

इतना ही नहीं इनके शामिल होने से इंसानी सैनिकों को नुकसान पहुंचने का रिस्क भी कम होगा. हाल में ही भारतीय सेना ने 100 रोबोट्स को शामिल किया है. 

इंसानों का कम होगा नुकसान 

Credit: AI Image

इन रोबोट्स को ऊंचाई वाली जगहों से लेकर रेगिस्तान तक में काम करने के हिसाब से तैयार किया गया है. ये 12 किलो तक का वजन भी उठा सकते हैं.

12 किलो वजन उठा सकते हैं 

Credit: AI Image

इन रोबोटिक डॉग्स का इस्तेमाल सर्विलांस, लॉजिस्टिक सपोर्ट और युद्ध में छोटे हथियारों के साथ भी किया जा सकता है.

कई काम में करेंगे मदद 

Credit: AI Image