21 Nov 2024
चीन में एक अनोखा किडनैपिंग केस सामने आया है. यहां एक छोटू रोबोट ने अपने से बड़े 12 रोबोट की किडनैपिंग को अंजाम दिया है.
Credit: AI Image
ये वीडियो चीन के हांगझोऊ का है, जहां एक शोरूम में एक छोटा रोबोट जाता है. इसके बाद 12 बड़े रोबोट को वहां लेकर फुर्र हो जाता है.
Credit: AI Image
यह वीडियो CCTV द्वारा कैप्चर किया गया है और फिर कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यहां छोटू रोबोट बड़ी चालाकी से अन्य रोबोट को साथ ले जाता है.
Credit: AI Image
वीडियो फुटेज में दिखाया है कि एक छोटे साइज का रोबोट, जिसका नाम Erbai है वो शोरूम में आता है. इसके बाद अपने से बड़े साइज साइज के रोबोट से बातचीत करता है.
Credit: AI Image
छोटू रोबोट, 12 बड़े रोबोट से वर्कप्लेस छोड़ने को कहता है. वह उनसे कहता है कि उन्हें अपने काम से छुट्टी मिलनी चाहिए. इसके बाद वे सभी रोबोट उसको फॉलो करते हैं और शोरूम से बाहर निकल जाते हैं.
Credit: AI Image
शुरुआत में इस रोबोट को पहले मजाक बताया गया और खारिज कर दिया गया. इसके बाद शंघाई कंपनी और हांगझोऊ मैन्यूफैक्चरर ने इस घटना को सही बताया.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू रोबोट एरबाई ने बड़े रोबोट के सिस्टम को हैक किया. इसके बाद उनका एक्सेस प्राप्त किया और फिर वे छोटू रोबोट की कमांड को फॉलो करने लगे.
Credit: AI Image
शंघाई बेस्ड कंपनी ने बताया है कि छोटू रोबोट ने किसी तरह से उनके रोबोट के इंटरनल ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल और उसकी परमिशन को एक्सेस कर लिया. इसके बाद वे बड़े रोबोट उसके साथ चल दिए.
Credit: AI Image
रोबोट द्वारा की गई इस तथाकथित किडनैपिंग की वजह से कई सवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसे रोबोट भविष्य में इंसानों के लिए सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.
Credit: AI Image