11 Nov 2024
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद Donald Trump की सिक्योरिटी में रोबोट डॉग्स को शामिल किया है. नोट: ये फोटो सांकेतिक है.
ट्रंप के फ्लोरिडा एस्टेट मार-ए-लागो में नई सिक्योरिटी लेयर शामिल की गई है. इनका काम पेट्रोलिंग करना है और चप्पे की निगरानी करना है.
चार लोहे के पैरों पर चलने वाले इन रोबो डॉग्स में कई एडवांस्ड फीचर्स हैं. इसमें सर्विलांस के लिए कई कई हाई टेक फीचर्स शामिल हैं. इन्हें राष्ट्रपति की सेफ्टी के लिए तैयार किया है. नोट: ये फोटो सांकेतिक है.
इन रोबो डॉग की जानकारी न्यूयॉर्क पोस्ट ने शेयर की. पब्लिकेशन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोबो डॉग्स मार-ए-लागो की पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
रोबोट डॉग्स के पास एक साइन-बोर्ड लगा है कि इनके साथ खेले नहीं, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह पालतु कुत्ते नहीं है. सीक्रेट सर्विस की वजह से इन कुत्तों की ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में रोबोट डॉग्स का सिक्योरिटी आदि में इस्तेमाल करना बहुत ही आम बात होती जा रही है.
अमेरिकी पुलिस और फायर डिपार्टमेंट में भी रोबो डॉग्स का इस्तेमाल किया जाता है. वे इन रोबोट डॉग्स की मदद से किसी भी इंसन को खतरनाक स्थिति से बचाना चाहते हैं.
न्यूयॉर्क में पुलिस के पास खुद के Digidog रोबो डॉग्स हैं. वे किसी भी खतरनाक इलाके में जाने से पहले इन डॉग्स को भेजते हैं.
अमेरिका में फायर डिपार्टमेंट ने लोगों की खोज के लिए रोबो डॉग्स का इस्तेमाल किया है. ये खतरनाक स्थित के लिए बड़ी ही यूजफुल हैं. नोट: ये फोटो सांकेतिक है.