Jio Air Fiber: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

बिना केबल के मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

28 Aug 2023

Aajtak.in

रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने Jio Air Fiber का ऐलान किया. मुकेश अंबानी ने बताया कि Jio Air Fiber को 19 सितंबर (गणेश चतुर्थी) को लॉन्च किया जाएगा. 

बिना केबल हाई स्पीड इंटरनेट 

Jio Air Fiber की मदद से बिना वायर के फाइबर जैसी हाई स्पीड मिलेगी.  Jio Air Fiber की मदद से घर और ऑफिस में  5G नेटवर्क या वायलेस ब्राडबैंड सर्विस मिलेगी. 

क्या है  Jio Air Fiber 

मुकेश अंबानी ने कहा कि 1 करोड़ से अधिक घर और कैंपस हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस Jio Fiber से जुड़े हैं. लेकिन अभी भी लाखों घर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. ऐसे में Jio Air Fiber इस मुश्किल को आसान करेगी. 

लाखों की मुश्किलें होंगी आसान

Jio Air Fiber की मदद से यूजर्स खुद का Wi-Fi hotspot तैयार कर सकते हैं. यह आपके घर और ऑफिस को हाई स्पीड इंटरनेट देगा, जिसमें यूजर्स को True 5G सपोर्ट मिलेगा. 

घर- ऑफिस से कनेक्शन आसान

रिलायंस ने जियो नेक्स्ट सेटटॉप बॉक्स को भी पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी  ने Jio Smart Home app को पेश किया है, जो Jio Set-Top Box कंट्रोल करने में मदद करेगा. 

नया Jio Set-Top Box भी लॉन्च 

एयरटेल ने हाल में अपनी वायरलेस इंटरनेट सर्विस Xstream AirFiber को लॉन्च किया है, जो 5G पर बेस्ड है. जल्द ही जियो भी अपनी सर्विस को शुरू कर सकता है.

Airtel को मिलेगी टक्कर

बता दें कि Airtel Xstream AirFiber की कीमत 4,794 रुपये है, जो 6 महीनों की सर्विस देता है. इसके साथ यूजर्स को 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करने होंगे.

एयरटेल के AirFiber की कीमत 

Jio Air Fiber के साथ ही Jio True 5G डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म और Jio True 5G Lab को भी लॉन्च किया है. जियो ट्रू 5जी लैब रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क, नवी मुंबई में स्थित होगी. 

ये दो बड़े ऐलान भी

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो भारतीय बिजनेस, छोटे बिजनेस और टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा. 

छोटे बिजनेस को होगा फायदा