फ्रॉड में फंसे रिटायर IAS, 30 करोड़ का मैसेज और खाली हुआ अकाउंट 

31 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है. इस बार एक रिटायर IAS ऑफिसर को चूना लगाया है. फ्रॉड करने के लिए साइबर ठग ने बड़े ही अनोखे तरीके को तैयार किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

उत्तर प्रदेश में रहने वाले Retired IAS ऑफिसर राम कुंवर को 3 अक्टूबर को एक मैसेज आया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

उत्तर प्रदेश का मामला 

रिटायर IAS ऑफिसर को एक मैसेज आया. इस मैसेज में कहा है कि उनके बैंक अकाउंट में 29.78 करोड़ रुपये जमा होने हैं. इसमें सेंट्रल बैंक की एक ब्रांच का जिक्र किया.

क्या पूरा मामला?

रिटायर IAS ऑफिसर ने बताया कि इस मैसेज को लेकर उन्होंने बैंक से संपर्क किया. इसके बाद बैंक ने बताया कि यह मैसेज बैंक ने सेंड नहीं किया है. 

बैंक से किया संपर्क 

ब्रांच से निकलकर रिटायर ऑफिसर ने जोनल ऑफिस की तरह रुख किया और वहां कई लोगों से मिले. इसके बाद वहां से कोई सहायता नहीं मिली और उन्होंने कहा कि एक जूनियर ऑफिसर संपर्क करेगा. 

जोनल ऑफिस में गए 

रिटायर IAS ऑफिसर ने बताया कि इसके बाद उनके पास एक कॉल आया, जिसने खुद को बैंक का सीनियर ऑफिसर अवनीष बताया. 

फिर आया एक कॉल 

इसके बाद खुद को बैंक ऑफिसर बताने वाले ने रिटायर IAS ऑफिसर के मोबाइल में AnyDesk App इंस्टॉल करा दिया. इसके बाद फोन का एक्सेस हासिल कर लिया. 

मदद का दिया झांसा 

स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि 29.78 करोड़ रुपये क्रेडिट होने वाले मैसेज डिलीट हो चुका है. इसके बाद उसने बैंक डिटेल्स चेक करने को कहा. 

डिटेल्स चेक करने को कहा 

इसके बाद विक्टिम से कुछ बैंक डिटेल्स मांगी. फिर विक्टिम के सेंट्रल बैंक के अकाउंट से 4.65 लाख रुपये कट गए.  साथ ही यूनियन बैंक से 50 हजार रुपये उड़ा लिए. 

दो बैंक से उड़ाए रुपये 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला