हेलो, आपको गिरफ्तार करने का सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया है..., ऐसे लूट ली जिंदगी भर की कमाई

18 June 2024

साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़े ही अनोखे तरीके का इस्तेमाल करके ठगा है. विक्टिम को आखिर में 81 लाख रुपये का चूना लगा है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI image 

साइबर फ्रॉड का यह लेटेस्ट मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक 68 साल के केमिकल इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार हो गए. इसमें उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी के रुपये गंवा दिए हैं. 

पुणे का शख्स शिकार 

Credit: AI image 

साइबर ठगी की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. विक्टिम को मई के तीसरे सप्ताह में एक कॉल आती है. कॉल करने वाला बताता कि विक्टिम और उनकी पत्नी का नंबर डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा.

ऐसे हुई शुरुआत 

Credit: AI image 

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को बताया कि उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ कुल 24 मामले दर्ज हैं. उनका नंबर एक गैर कानूनी विज्ञापन में इस्तेमाल किया था. इसके बाद मुंबई ने मामला दर्ज किया है. 

केस का दिखाया डर 

Credit: AI image 

इसके बाद दूसरी कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद की पहचान मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में बताई. फेक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके खिलाफ केस केस चल रहा है. 

फेक पुलिस बनकर किया कॉल 

Credit: AI image 

इसके बाद एक अन्य कॉल आई, उसने खुद को मुंबई CBI चीफ बताया. उसने विक्टिम ने बताया कि उन्हें एक वीडियो कॉल आई. यहां सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर को दिखाया.

CBI चीफ बनकर डराया 

Credit: AI image 

प्रोफाइल पिक्चर में पुलिस का लोगो था. साइबर ठग ने बताया कि विक्टिम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी के वारेंट हैं. आपका नंबर गैर कानूनी एक्टिविटी में इस्तेमाल किया है.

फेक वारंट का इस्तेमाल 

Credit: AI image 

इसके बाद विक्टिम को डराया और धमकाया, आखिर में विक्टिम की पर्सनल डिटेल्स मांगी, जिसमें बैंक अकाउंट, बैंक बैलेंस और इनवेस्टमेंट की डिटेल्स मांगी.   

मांगी पर्सनल डिटेल्स 

Credit: AI image 

इसके बाद विक्टिम को सिक्योरिटी डिपॉजिट कराने का कहा. यह रुपये सरकारी अकाउंट में डिपॉजिट होंगे. ये रकम 60 लाख और 21 लाख रपये थे. 

ट्रांसफर कराए रुपये 

Credit: AI image 

विक्टिम ने यह रकम अपना नाम क्लियर कराने के लिए भी दिए थे, लेकिन अचानक विक्टिम को शक हुआ. इसके बाद विक्टिम ने करीबी पुलिस थाने में जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI image