साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां रिटायर जज साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं. साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से उनको शिकार बनाया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट से रिटायर हो चुके चीफ जस्टिस रमेश देवकीनंदन धानुका के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने रुपये उड़ा लिए. जानते हैं पूरा मामला.
यह मामला बड़े ही अनोखे तरीके से शुरू हुआ. दरअसल, पुलिस कंप्लेंट में रिटायर जज ने बताया है कि उन्हें एक मैसेज आया.
दरअसल, रिटायर जज के जब मैसेज आया, तब वह घर पर थे. मैसेज में लिखा था कि आपका SBI Yono Account आज डिएक्टिवेट हो जाएगा. प्लीज अपडेट पैन कार्ड डिटेल्स.
इसके बाद मैसेज में एक लिंक भी था, उस पर क्लिक करके विक्टिम ने अपनी डिटेल्स भरी और सब्मिट कर दी.
इसके बाद उनके पास बैंक से इंफोर्मेशन आई कि उनके बैंक अकाउंट से 49,998 रुपये उड़ा लिए हैं. जबकि रिटायर जज ने यह ट्रांजैक्शन नहीं की थी.
इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके कंप्लेंट दर्ज कराई. साथ ही कोलाबा पुलिस स्टेशन पर भी जानकारी दी.
दरअसल, अनजान नंबर से आने वाले मैसेज आदि में कई लिंक भी होते हैं, इन पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है.
अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और कॉल पर कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स शेयर ना करें. ऐसा करना आपको बड़ा भारी पड़ सकता है.