11 Aug 2024
Credit: AI Image
इंदौर के रहने वाले रिटायर बैंक ऑफिसर और उनकी माता को साइबर ठगों ने करीब 50.57 लाख रुपये का चूना लगाया. इसके लिए उन्होंने डिजिटल अरेस्ट का इस्तेमाल किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
विक्टिम का नाम राकेश जैन (65) और उनकी मां 80 साल की हैं, वे उज्जैन में रहते हैं. उनको साइबर ठगों ने अलग-अलग केस के नाम पर डराकर धमका कर 50 लाख रुपये लूट लिया.
Credit: AI Image
विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि उसे 7 अगस्त को एक मैसेज आया. उस नंबर ने दावा किया कि आपका एक नंबर ब्लॉक किया जा चुका है, क्योंकि आपके आधार कार्ड पर कई सिम कार्ड जारी हैं. q
Credit: AI Image
इन सिम कार्ड का संबंध हवाला के लेन देन में किया है. इसके बाद विक्टिम को और डराया और धमकाया. इसके साथ एक अन्य नंबर से कॉल आई.
Credit: AI Image
कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई से साइबर क्राइम ऑफिसर बताया. इसके बाद उसने जैन को आरोपी बताया और कहा कि वह मनी लाउंड्रिंग के केस में शामिल है.
Credit: AI Image
साइबर स्कैमर्स ने विक्टिम को बताया कि उसके आधार नंबर पर कई सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं. उन सिम कार्ड का लिंक मनीं लाउंड्रिंग केस में है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को यकीन हो गया है कि वह क्राइम ब्रांच ऑफिसर है. फेक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अगर उसने ये डिटेल्स किसी दूसरे के साथ शेयर की तो उसे 3 साल की सजा होगी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम की बातचीत दूसरे शख्स से हुई, जिसने खुद का नाम मोहित बताया और विक्टिम को एक फेक डिजिटल अरेस्ट लेटर भेजा. यह लेटर WhatsApp पर भेजा था.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम इस पूरे मामले में डर गया और घबराकर उसने 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके लिए उसने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट आदि तोड़ दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image