woman loses money in cyber fraudITG 1737875616297

रिटायर्ड बैंक मैनेजर भी नहीं बच पाईं साइबर ठगों से, डेढ़ साल में ठग लिए 2.22 करोड़

AT SVG latest 1

26 Jan 2024

Credit: AI Image

telemarketing fraudITG 1737875621234

साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला केस सामने आया है, जहां विक्टिम को 2.22 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

cyber fraud with manITG 1737875622626

साइबर ठगों ने इस बार पुणे में रहने वालीं रिटायर्ड बैंक मैनेजर महिला को शिकार बनाया है. ये ठगी करीब डेढ़ साल से हो रही थी.

रिटायर्ड बैंक मैनेजर 

Credit: AI Image

cyber fraud gang AI imageITG 1737875619261

साइबर ठग विक्टिम को इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर करीब डेढ़ साल से ठग रहे थे. इसकी शुरुआती 2023 के अंत से हुई थी. 

इंश्योरेंस पॉलिसी का झांसा 

Credit: AI Image

woman loses money in cyber fraudITG 1737875617781

साइबर ठग हमेशा किसी जानी-मानी सरकारी एजेंसी का नाम इस्तेमाल करते और पॉलिसी खरीदने को कहते. इस दौरान हाई रिटर्न का लालच दिया जाता.

सरकारी एजेंसी का झांसा

Credit: AI Image

woman loses money in cyber fraudITG 1737875617781

साइबर ठग विक्टिम को ठगने के लिए अलग-अलग बहाने बनाते रहे और पेमेंट करने को कहते. ठग विक्टिम से कभी टैक्स, कभी प्रीमियम और कभी फीस के नाम पर रुपये मांगते थे.

बनाते थे अलग-अलग बहाने

Credit: AI Image

woman loses money in cyber fraudITG 1737875616297

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम ने बताया कि उनको टोटल 2.22 करोड़ रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है. 

2.22 करोड़ रुपये ठगे

Credit: AI Image

cyber fraud with womanITG 1737875614822

साइबर ठगी का खुलासा तब हुआ, जब विक्टिम ने रुपये निकालने की कोशिश की तो उसके बदले में फीस मांगी. फीस देने के बाद कहा कि वह फीस गलत अकाउंट में चली गई है, फिर दोबारा फीस भेजने को कहा. 

कब हुआ खुलासा? 

Credit: AI Image

woman loses money in cyber fraudITG 1737875617781

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को जब साइबर ठगी के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image

woman loses money in cyber fraudITG 1737875617781

साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी हाई रिटर्न के लालच में ना आएं. ये साइबर ठगों की चाल हो सकती है. इसमें वे आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.  

ना करें ये गलती 

Credit: AI Image