3 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने एक रिटायर ब्रिगेडियर को शिकार बनाया है. आखिर में उसे 4 करोड़ रुपये का चूना लगाया.
Credit: AI Image
हरियाणा के पंचकुला में रहने वाले रिटायर ब्रिगेडियर एक दिन WhatsApp चला रहे थे, तभी उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज आया.
Credit: AI Image
मैसेज में ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी दी थी और शेयर मार्केट से हाई रिटर्न का लालच दिया था. इसके बाद विक्टिम को इस मैसेज पर यकीन हो गया.
Credit: AI Image
इसके बाद रिटायर ब्रिगेडियर ने इस मैसेज को सही मान लिया. इसके बाद उन्होंने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और ऐप इंस्टॉल करने को कहा.
Credit: AI Image
इस ऐप की मदद से विक्टिम को इनवेस्मेंट की सलाह देते थे और हाई प्रोफिट का दावा किया जाता. इस झांसे में रिटायर ब्रिगेडियर फंस गए और उन्होंने 1 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को ऐप में ही फेक प्रोफिट नजर आने लगा. इसके बाद उन्हें ऐसा चस्का लगा कि उन्होंने अपनी पत्नी को इनवेस्टमेंट करने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर 4.2 करोड़ रुपये की टोटल पेमेंट कर दी. ये रकम अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी.
Credit: AI Image
इस दौरान विक्टिम को जरा सा भी शक नहीं हुआ. वे लगातार शेयर मार्केट के बारे में अपडेट ले रहे थे. उनका स्कैमर्स से भी कॉन्टैक्ट हो रहा था.
Credit: AI Image
साइबर ठगी का खुलासा तब हुआ , जब विक्टिम ने अपने इनवेस्ट किए गए रुपयों को दोबारा निकालने की कोशिश की. स्कैमर्स ने 65 लाख रुपये एक्स्ट्रा की डिमांड कर दी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह दोनों साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image