वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई फीचर मिलते हैं.
इस पर आप मैसेजिंग, कॉलिंग के अलावा स्टेटस लगा सकते हैं और स्टिकर भी भेज सकते हैं. वॉट्सऐप ने इस फीचर को काफी पहले जोड़ा था.
वॉट्सऐप स्टिकर भेजने के लिए आपको किसी चैट पर जाना होगा. वहां आपको ईमोजी का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको दूसरे ऑप्शन्स के साथ + का निशान दिखेगा.
आप को इस पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने कई सारे स्टिकर पैक दिखेंगे. आप यहां से अपनी पसंद के किसी स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं.
हालांकि, इसमें आपको रिपब्लिक डे के लिए स्टिकर पैक नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Discover Sticker Pack ऑप्शन दिखेगा.
इस पर क्लिक करते ही आप गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. यहां से किसी रिपब्लिक डे स्टिकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको उस ऐप को ओपन करना होगा. फिर किसी स्टिकर पैक को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड के बाद आपको स्टिकर को वॉट्सऐप पर ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा.
इसके बाद आपको वापस + के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां आपको My Sticker पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको लेटेस्ट स्टिकर मिल जाएंगे, जो आपने डाउनलोड किए होंगे.
इन स्टिकर्स को आप आसानी से किसी भी यूजर को भेज सकते हैं. आप चाहें तो इसी प्रॉसेस की मदद से दूसरे स्टिकर भी जोड़ सकते हैं.