23 May 2024
दिल्ली-NCR और देश के कई शहरों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर AC रेंट पर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें.
Credit: Getty
दरअसल, आज आपको कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आप खुद को ठगा महसूस नहीं करेंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Credit: Getty
AC रेंट पर लेने के लिए आपको ढेरों लोग, दुकानदार और कई डीलर मिल जाएंगे, लेकिन हमेशा एक जाने-माने डीलर से ही रेंट वाली AC लेनी चाहिए.
Credit: Getty
रेंट पर मिलने वाले किसी भी AC को लेने से पहले हमेशा उसकी कंडिशन को चेक कर लेना चाहिए. सर्विसिंग और गैस आदि के बारे में चेक कर लें.
Credit: Getty
रेंट पर मिलने वाली AC के साथ हमेशा याद रखें कि उसके साथ रिमोट मिला हो, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. डीलर रिमोट ना लौटाने पर रुपये भी मांग सकता है.
Credit: Getty
रेंट पर AC लेने से पहले उसके बारे में जान लें कि वह कितना पुराना है. दरअसल, जितना ज्यादा पुराना AC होगा, उसमें बिजली की खपत उतनी ज्यादा होगी और यह जेब पर काफी भारी पड़ेगा.
Credit: Getty
रेंट पर AC लेने से पहले डीलर की पॉलिसी को समझ लें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें. साथ ही सर्विसिंग और गैस लीकेज आदि के बारे में जान लें कि वो कौन कराएगा.
Credit: Getty
किसी भी रेंटेड AC को लेने से पहले 5 Star रेटिंग का ध्यान रखें. हालांकि ज्यादातर वेंडर इसे हटा भी देते हैं, लेकिन कोशिश करें कि 3 Star AC हो, जो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
Credit: Getty
रेंट पर AC लेने से पहले, आपको जहां AC Ton का ध्यान रखें. अपने कमरे या हॉल के साइज के लिए एक परफेक्ट Ton कैपिसिटी को चुनें और फिर उसे लगाएं.
Credit: Getty