19 Dec 2024
रिलायंस जियो ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने JioTag Go को लॉन्च किया है, जो एक एंड्रॉयड बेस्ट ट्रैकिंग डिवाइस है.
ये एक कॉम्पैक्ट ट्रैकिंग असेट है, जिसकी मदद से आप अपनी जरूरी चीजों को ट्रैक कर सकेंगे. आप इसे कीचेन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये डिवाइस बहुत कॉम्पैक्ट है, जिसे आप अपने ID कार्ड, वॉलेट, पर्स, लगेज या पेट को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. कंपनी की मानें, तो JioTag Go गूगल के Find My Device नेटवर्क ऐप पर काम करता है.
ये टैग ब्लूटूथ सिग्नल रिलीज करता है, जिसे एंड्रॉयड डिवाइस आसानी से डिटेक्ट कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको इसकी लोकेशन मिल जाएगी.
Lost Mode इनेबल करने पर यूजर्स को गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क पर इसकी जानकारी ऑटोमेटिक मिल जाएगी.
कंपनी इस डिवाइस को स्पेशल लॉन्च प्राइस पर इंट्रोड्यूस किया है. ये डिवाइस 50 परसेंट डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
इसका ओरिजनल प्राइस 2,999 रुपये है. ये टैग एक साल की वारंटी के साथ आएगा. इसमें रिप्लेसेबल बैटरी मिलती है, जो एक साल तक चलेगी.
इस ट्रैकर का वजन सिर्फ 77 ग्राम है. आप इसे चार कलर ऑप्शन में रिलायंस डिजिटल, ऐमेजॉन, जियो मार्ट और डिजिटल लाइफ स्टोर से खरीद सकते हैं.