07 Oct 2024
जियो ने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए दीवाली धमाका ऑफर पेश कर दिया है, जो नए सब्सक्राइबर्स के लिए है.
इससे पहले कंपनी ने Jio AirFiber यूजर के लिए दीवाली धमाका ऑफर सितंबर में लॉन्च किया था. अब जियो फाइबर यूजर्स के लिए पेश किया है.
कंपनी ने नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए प्लान जारी किया है. सामान्यतः कंपनी 6 महीने या 12 महीने की सर्विस ऑफर करती है.
जियो फाइबर दीवाली धमाका ऑफर के तहत यूजर्स को तीन महीने के लिए 30Mbps और 100Mbps स्पीड वाला प्लान मिलेगा.
30Mbps वाले प्लान की कीमत 2,222 रुपये है, जो तीन महीने की साइकिल के साथ आएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल और 800 TV चैनल का एक्सेस मिलेगा.
इसके अलावा Jio 100GB एक्स्ट्रा डेटा 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए ऑफर कर रहा है, जिसकी कीमत 101 रुपये है.
कंपनी कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस फ्री दे रही है. इस लिस्ट में Disney+ Hotstar, Sony Liv, जियो सिनेमा और दूसरे प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
3333 रुपये और 4444 रुपये में आपको 100Mbps की स्पीड वाला प्लान मिलेगा. दोनों ही प्लान्स तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आएंगे.
3333 रुपये के प्लान में आपको 150GB फ्री डेटा और 4444 रुपये में 200GB फ्री डेटा एडिशनल मिलेगा. साथ ही आपको दूसरे सर्विसेस भी मिलेंगी.