7th December 2022 By: AajTak Tech

Jio का नया प्लान, 1 महीने के लिए 50GB डेटा 

Jio ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 222 रुपये रखी गई है.

कस्टमर्स इस प्लान के साथ 4G डेटा का फायदा उठा सकते हैं. 

कंपनी ने इसका नाम Football World Cup Data Pack रखा है. 

हालांकि, ये साफ नहीं है कि प्लान फीफा वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा या जारी रहेगा. 

Jio का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान केवल 4G-डेटा वाउचर है. 

यानी इसके साथ यूजर्स को 4G डेटा ऐड-ऑन दिया जाएगा. इस प्लान को बेसिक प्लान के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

कंपनी का ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. 

50GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी. 

इस प्लान को कैलकुलेट पर साफ हो जाता है कि 222 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा के लिए 4.44 रुपये का खर्च आता है.