Jio के 2 नए रिचार्ज, फ्री मिलेगा Netflix और काफी कुछ

28 Aug 2024

Credit: AI Image

Reliance Jio के रिचार्ज प्लान  है. इन प्लान में यूजर्स को सिर्फ Free Netflix ही नहीं कई और बेनेफिट्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं कैसे?

Jio के दो नए रिचार्ज 

Credit: AI Image

Reliance Jio के इन प्लान की कीमत 1299 रुपये और 1799 रुपये है. इसमें यूजर्स को ढेर सारे बेनेफिट्स मिलेंगे. आइए डिटेल्स में जानते हैं. 

ये है कीमत  

दोनों ही रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जो करीब 3 महीने की होती है. 

कितने दिन चलेंगे ये प्लान? 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं.

1299 का रिचार्ज 

1299 के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. एक आम यूजर्स के लिए यह काफी है. 

कितना मिलेगा डेटा ? 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे. कई लोगों के लिए यह काफी काम आते हैं. 

कितने मिलेंगे SMS?

Jio के 1799 रुपये के पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें डेली 3GB डेटा एक्सेस करने को मिलता है. 

Jio का 1799 रुपये का प्लान 

Credit: AI Image

Jio के 1799 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS मिलेंगे. इसमें यूजर्स को फ्री Netflix भी मिलेगा.

कितने मिलेंगे SMS ? 

Credit: AI Image

Jio के दोनों प्लान में फ्री Netflix तो मिलता है, लेकिन 1299 रुपये के प्लान में यूजर्स को Netflix Mobile वर्जन मिलता है. वहीं 1799 रुपये के प्लान में Netflix Basic प्लान मिलता है.

क्या है अंतर? 

Credit: AI Image