Jio लाया नया प्लान, मिलेगा डेटा, कॉलिंग और 15 से ज्यादा OTT 

13 May 2024

Jio ने एक नया प्लान पेश किया है, जो Ultimate Streaming Plans है. यह एक पोस्टपेड प्लान है. इसकी कीमत 888 रुपये है.

Jio का नया प्लान 

इसमें यूजर्स को 15 से अधिक OTT Apps, अनलिमिटेड कॉल और 30Mbps की स्पीड पर डेटा मिलेगा.

15 से अधिक OTT

इस प्लान में यूजर्स को Jio Cinema Premium, Netflix (Basic), Prime Video (Lite), Disney+ Hotstar आदि के नाम शामिल हैं.

ये हैं OTT Apps के नाम 

यह प्लान Jio Air Fiber और Jio Fiber यूजर्स के लिए है. आइए इसके बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं. 

Jio Fiber के लिए प्लान 

कंपनी ने इसे Unlimited Plans नाम दिया है, लेकिन इस पर Jio Air Fiber यूजर्स 1,000 GB तक डेटा और Jio Fiber के लिए 3,300 GB तक की सीमा है. 

कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा?

Jio के इस प्लान में यूजर्स को 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. यह कई यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होंगे. 

800 से अधिक टीवी चैनल्स? 

इस प्लान के साथ 50 दिन का वाउचर मिल रहा है, जो IPL Dhan Dhana Dhan के लिए है. इसकी मदद से यूजर्स को 50 दिन के लिए फ्री इंटरनेट मिलेगा. यह 31 मई तक वेलिड है.  

50 दिन तक इंटरनेट 

हालांकि जिन लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा चाहिए, वे 300Mbps डाउनलोड स्पीड वाले प्लान को चुन सकते हैं. 

और भी प्लान 

300Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 1,499 रुपये है. इस कीमत में GST शामिल नहीं है.

क्या है कीमत?