भारत में लॉन्च हुआ JioPC, घर के किसी भी टीवी को बनाएं कंप्यूटर 

30 July 2025

Photo: Jio

Reliance Jio ने अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस को अनवील कर दिया है, जिसका नाम JioPC है. आज आपको इसके रिचार्ज और बाकी जानकारी देंगे. 

लॉन्च हुआ JioPC

photo: AI Generated

Reliance Jio की इस सर्विस की मदद से किसी भी टीवी या स्क्रीन को बतौर कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.

टीवी को बना सकेंगे PC

photo: AI Generated

Reliance Jio के तहत मिलने वाले JioPC के तहत किसी एक्स्ट्रा हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी. आप किसी भी टीवी को कंप्यूटर के रूप में यूज कर सकेंगे. 

नहीं होगी हार्डवेयर की जरूरत 

photo: AI Generated

JioPC का फायदा स्टूडेंट, प्रोफेशनल्स, और छोटे बिजनेसेस को देखने को मिलेगा. इसकी मदद से लोग कम खर्च में महंगे PC का एक्सपीरियंस कर सकेंगे.

इन लोगों को होगा फायदा 

photo: AI Generated

जानकारी के मुताबिक, JioPC की मदद से यूजर्स को 50 हजार रुपये के पीसी के जैसा एक्सपीरियंस देने का वादा करती है.

50 हजार वाले PC जैसा अनुभव

photo: AI Generated

JioPC की मदद से यूजर्स को इंस्टैंट बूस्ट-अप, ऑटोमैटिक अपडेट और नेटवर्क लेवल की सिक्योरिटी देखने को मिलेगी.

यूजर्स को मिलेगा ये फायदा 

photo: AI Generated

Jio पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, JioPC को एक्टिवेट करना बहुत ही सिंपल है. इसके लिए आपके पास टीवी, Jio Set Top Box, कीबोर्ड एंड माउस होना चाहिए. 

बहुत ही सिंपल है एक्टीवेशन 

photo: AI Generated

JioPC के तहत 599 रुपये का शुरुआती प्लान है, जिसमें एक मंथ की वैलिडिटी और अनलिमिटेड यूसेज मिलता है. इसके अलावा 2 महीने का 999 रुपये का प्लान है. यहां 6 महीने और 12 महीने का भी प्लान है.

ये हैं प्लान 

photo: AI Generated

JioPC के तहत आने वाले सभी प्लान के साथ Free Adobe Express Premium  की सर्विस मुफ्त में मिलेगी. ये डिटेल्स Jio पोर्टल पर लिस्टेड है.

फ्री मिलेगी ये सर्विस 

photo: AI Generated