Jio ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, 101 रुपये में मिलेगा 100GB डेटा 

02 Feb 2024

जियो ने अपनी AirFiber सर्विस को कई शहरों में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सर्विस को ब्रॉडबैंड के एक विकल्प के रूप में लॉन्च किया है. 

Jio AirFiber की सर्विस

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने AirFiber यूजर्स के लिए दो डेटा बूस्टर लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं. 

डेटा बूस्टर किए लॉन्च

कंपनी ने 101 रुपये और 251 रुपये का डेटा बूस्टर पैक लॉन्च किया है. बता दें कि 401 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान पहले से ही मौजूद था. 

कितने रुपये का है प्लान? 

Jio AirFiber के 101 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 100GB डेटा बेस प्लान की स्पीड पर मिलेगा.

कितना डेटा मिलेगा? 

वहीं 251 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान के साथ यूजर्स को 500GB डेटा मिलेगा. ये डेटा भी यूजर्स को बेस प्लान की स्पीड से ही मिलेगा.

251 रुपये का प्लान

बता दें कि इन दोनों प्लान्स को यूज करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. आप इस डेटा को बेस प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकेंगे. 

इस बात का रखें ध्यान

Jio AirFiber के 401 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1000GB डेटा मिलता है. कंपनी ने पिछले साल अपनी एयरफाइबर सर्विस को लॉन्च किया है.

1000GB डेटा मिलता है

इसमें आपको AirFiber और AirFiber Max प्लान्स मिलते हैं. इसके प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये से होती है. इसमें आपको 30Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा मिलता है. 

कितने रुपये से शुरू है प्लान? 

वहीं AirFiber Max की शुरुआत 1499 रुपये से होती है, जिसमें यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा मिलता है. साथ ही आपको ऑन डिमांड टीवी चैनल, OTT प्लेटफॉर्म और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.

कई बेनिफिट्स मिलते हैं