91 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी, मिलेंगे ये बेनेफिट्स
रिलायंस जियो के 91 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी है. एक बार रिचार्ज कराकर आप उसे पूरे महीने तक इस्तेमाल कर पाएंगे.
जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें Local और STD कॉलिंग शामिल हैं.
रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 MB का डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें 200 MB एक्स्ट्रा इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलेगा. कुल 3GB इंटरनेट एक्सेस करने को मिलेगा.
इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 50 SMS मिलेंगे. यह संख्या कई लोगों को कम लग सकती है.
रिलायंस जियो की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में JioTV और JioCinema का एक्सेस मुफ्त में करने को मिलेगा. इसके साथ जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
91 रुपये का यह रिचार्ज प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे. जियो वेबसाइट पर यह रिचार्ज JioPhone Recharge Plans में लिस्टेड है.
रिलायंस जियो फोन एक फीचर फोन है, जिसमें वॉट्सऐप, यूट्यूब और कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिलायंस जियो फीचर फोन के लिए कंपनी की तरफ से कई सस्ते प्लान मौजूद हैं, जो स्मार्टफोन की तुलना में काफी सस्ते हैं.
रिलायंस जियो फीचर फोन के लिए 895 रुपये का प्लान मौजूद है. इस प्लान की वैलिडिटी कुल 336 दिनों की है.