तेजी से बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए Jio ने अपने कस्टमर्स को चेतावनी दी है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी की ओर से e-KYC स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिए गए हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर आने वाले कॉल या मैसेज को रिस्पॉड ना करें.
दरअसल, फ्रॉडस्टर्स यूजर्स को KYC वेरिफिकेशन के नाम पर किसी नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे फ्रॉड कॉल से यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी ने कहा है कि KYC अपडेट करने के लिए अपने फोन या पीसी पर किसी भी ऐप को डाउनलोड ना करें.
Pic Credit: imouniroy Instagram
इससे यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस स्कैमर्स तक पहुंच सकता है और उनका फाइनेंशियल लॉस हो सकता है.
कंपनी और साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार कस्टमर्स को जरूरी डिटेल्स जैसे आधार नंबर, ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर किसी को भी देने की जरूरत नहीं है.
Pic Credit: imouniroy InstagramReliance Jio ने कस्टमर्स को कहा है वैसे SMS/कॉल्स से सावधान रहें जिसमें उन्हें e-KYC पूरा करने के लिए कहा जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagrame-KYC पूरा ना होने पर कनेक्शन को भी बंद करने की बात कही जाती है. लेकिन कस्टमर्स स्कैमर्स के झांसे में ना आएं.
Pic Credit: imouniroy InstagramJio ने कहा है कस्टमर्स मैसेज में उन लिंक पर क्लिक ना करें जिसमें e-KYC करने की बात कही जा रही हो.
Pic Credit: imouniroy Instagram