6 May 2025
Credit: AI Image
Reliance Jio ने अपने एक ऑफर्स को फिर से एक्सटेंड कर दिया है. इस ऑफर का नाम Jio Unlimited offer है.
Credit: AI Image
Jio Unlimited offer को अब 25 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इस ऑफर को मार्च में शुरू किया था.
Credit: AI Image
Jio Unlimited offer के तहत यूजर्स को 299 रुपये या उससे ऊपर की कीमत का रिचार्ज कराने पर मुफ्त में JioHotstar का एक्सेस मिलेगा.
Credit: AI Image
JioHotstar की मदद से मोबाइल और टीवी पर Indian Premier League (IPL) 2025 को देखा जा सकता है. हालांकि रिचार्ज के साथ सिर्फ मोबाइल वर्जन का एक्सेस मिलेगा.
Credit: AI Image
IPL 2025 का फाइनल मैच 25 मई को होगा. JioHotstar पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.
Credit: AI Image
JioHotstar पर ढेरों मूवीज, वेब सीरीज और टीवी शोज आदि मौजूद हैं. इतना ही नहीं, यहां स्पोर्ट्स चैनल्स भी एक्सेस कर सकते हैं.
Credit: AI Image
Jio Unlimited offer को मार्च में लॉन्च किया था, उस दौरान कहा था कि 17 मार्च से 31 मार्च तक ये ऑफर वैलिड रहेगा.
Credit: Credit name
इसके बाद इसे 15 दिन के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया. अब इसे फिर से 25 मई तक बढ़ा दिया है.
Jio पोर्टल पर 299 रुपये का रिचार्ज प्लान लिस्टेड है. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और कई ऑफर्स मिलते हैं.