Jio ने खत्म कर दिए ये दो सस्ते प्लान, अब मिलेगा सिर्फ एक ऑप्शन 

02 July 2024

Jio ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से दो सस्ते रिचार्ज को खत्म कर दिया है. 

Jio ने बढ़ाई कीमत 

Credit: AI Image

Jio App और पोर्टल पर वैल्यू कैटेगरी में तीन रिचार्ज मौजूद थे, जो अपने कैटेगरी के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान थे. अब कंपनी ने दो प्लान को हटा दिया है. 

तीन सबसे सस्ते रिचार्ज 

Credit: AI Image

वैल्यू कैटेगरी में 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 395 रुपये का था. दूसरा1559 रुपये का था, जो करीब 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. 

84 दिन का प्लान 

Credit: AI Image

अब वैल्यू कैटेगरी में सिर्फ एक प्लान है. इसकी कीमत पुरानी वाली 155 रुपये है. हालांकि इसमें डेटा लिमिट को कम कर दिया है.

155 रुपये का प्लान 

Credit: AI Image

पहले 155 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता था और अब यह लिमिट घटकर 2GB डेटा हो गई है. 

कम की डेटा लिमिट

155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 300 SMS एक्सेस करने मिलेंगे, जो डेटा लिमिट खत्म होने के बाद बड़े ही काम से साबित हो सकते हैं.

इतने मिलेंगे SMS

Jio के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉल 

Jio के साथ-साथ Airtel ने भी रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है.  दोनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो को रिवाइज कर दिया है. 

रिचार्ज हुए महंगे 

Credit: AI Image

दोनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 27 पर्सेंट तक महंगे कर दिए हैं.

20 से 27 पर्सेंट तक महंगे