02 July 2024
Jio ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बड़ा बदलाव किया है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से दो सस्ते रिचार्ज को खत्म कर दिया है.
Credit: AI Image
Jio App और पोर्टल पर वैल्यू कैटेगरी में तीन रिचार्ज मौजूद थे, जो अपने कैटेगरी के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान थे. अब कंपनी ने दो प्लान को हटा दिया है.
Credit: AI Image
वैल्यू कैटेगरी में 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 395 रुपये का था. दूसरा1559 रुपये का था, जो करीब 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था.
Credit: AI Image
अब वैल्यू कैटेगरी में सिर्फ एक प्लान है. इसकी कीमत पुरानी वाली 155 रुपये है. हालांकि इसमें डेटा लिमिट को कम कर दिया है.
Credit: AI Image
पहले 155 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता था और अब यह लिमिट घटकर 2GB डेटा हो गई है.
155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 300 SMS एक्सेस करने मिलेंगे, जो डेटा लिमिट खत्म होने के बाद बड़े ही काम से साबित हो सकते हैं.
Jio के 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
Jio के साथ-साथ Airtel ने भी रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है. दोनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो को रिवाइज कर दिया है.
Credit: AI Image
दोनों ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 27 पर्सेंट तक महंगे कर दिए हैं.