मिलेगी 84 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग और बहुत कुछ
Jio के आज एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. यह 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज है.
रिलायंस जियो के वैसे तो कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज हम एक सस्ते रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज रिलायंस जियो के ऐसे रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमें Paytm पर भी लिस्टेड नहीं मिला. दरअसल, इसकी कीमत 395 रुपये है और इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
रिलायंस जियो का यह अफोर्डेबल 395 रुपये का रिचार्ज MyJio App और Jio.com पर वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड किया है. इसमें कई बेनेफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं.
रिलायंस जियो का 395 रुपये का रिचार्ज ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर लिस्टेड है. जियो वेबसाइट के मुताबित इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में सिर्फ 6 GB हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस करने को मिलेगा. हालांकि इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड मिलेगी.
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 1000 SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे, जो इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुछ कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स मिलेंगे. इसमें जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी एक्सेस मिलेगा.
जियो टीवी पर जहां लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस कर सकते हैं, वहीं जियो सिनेमा पर कई लेटेस्ट मूवी को देखने को मौका मिलेगा.