Jio और Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज, 189 रुपये है कीमत

13 July 2025

Photo: ITG

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में Reliance Jio और  Bharti Airtel दो बड़े नाम हैं. दोनों का अलग-अलग यूजरबेस है. हालांकि कई डुअल सिम यूजर्स दोनों कंपनियों के सिम कार्ड का यूज करते हैं.  

Jio और Airtel बड़ी कंपनियां

Photo: ITG

Jio और Airtel दोनों के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 189 रुपये का है. 

Jio-Airtel के सस्ते रिचार्ज 

Photo: ITG

Jio और Airtel के पास 189 रुपये का रिचार्ज प्लान है. दोनों की तरफ से इन प्लान में अलग-अलग बेनेफिट्स दिए जाते हैं. आइए जानते हैं.

कई बेनेफिट्स अलग

Photo: AI Genrated

 Jio जहां 189 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी देता है. वहीं Airtel की तरफ से इस कीमत में सिर्फ 21 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. 

कितने दिन की वैलिडिटी 

Photo: ITG

Jio और Airtel के 189 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. 

अनलिमिटेड कॉलिंग

Photo: AI Genrated

Jio और Airtel दोनों 189 रुपये के रिचार्ज प्लान में अलग-अलग डेटा देते हैं. Airtel की तरफ से 1GB डेटा दिया जाता है. वहीं Jio 2GB इंटरनेट डेटा देता है.

कितना मिलेगा डेटा?

Photo: AI Genrated

Jio और Airtel के 189 रुपये के रिचार्ज प्लान में दोनों ही SMS की संख्या एक जैसी रखते हैं. दोनों ही रिचार्ज में 300SMS मिलते हैं. 

इतने मिलेंगे SMS

Photo: AI Genrated

Jio की तरफ से 189 रुपये के रिचार्ज प्लान में कुछ ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इसमें JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलता है. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Photo: AI Genrated

Jio और Airtel के पास और भी कई रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं.

और भी कई रिचार्ज 

Photo: AI Genrated