फोन के इन बैंड्स पर ही काम करेगा Jio 5G 

Jio True 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को चार शहरों में फिलहाल लॉन्च किया है. 

5G नेटवर्क के लिए आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए. 

Jio True 5G की सर्विस कुछ ही बैंड्स पर मिलेगी. 

यूजर्स के फोन्स में Jio की 5G सर्विसेस n28, n78 और n258 बैंड पर मिलेगी. 

ज्यादातर स्मार्टफोन्स में n28 और n78 बैंड होता है. फिर भी आपको अपने फोन के 5G बैंड्स की डिटेल चेक कर लेनी चाहिए.

इसके लिए आपको स्मार्टफोन ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

यहां आपको हैंडसेट का नाम सर्च करना होगा. अब आप स्पेसिफिकेशन्स में जाकर इसके बैंड्स की डिटेल देख सकते हैं. 

वैसे आपको फोन के रिटेल बॉक्स पर भी बैंड्स की जानकारी मिल जाती है. कुछ फोन में बॉक्स में डिटेल नहीं दी होती है. 

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More