19 July 2025
Credit: PTI
टेलीकॉम सर्विसेस, JioPC, मोबाइल फोन और दूसरे बिजनेसेस के बाद Reliance अब AC, रेफ्रिजरेटर और दूसरे होम अप्लायंस के कारोबार में उतरने की तैयारी में है.
Credit: AI Generated
इसके लिए Reliance ने Kelvinator के साथ डील की है. ये डील कितने रुपये में हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
Credit: AI Generated
भारतीय कंज्यूमर मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस ने लेगेसी ब्रांड Kelvinator को एक्वायर किया है. डील के तहत रिलायंस, Kelvinator ब्रांड के अप्लायंस बेचेगा.
Credit: AI Generated
Kelvinator काफी पॉपुलर नाम है, जो एक वक्त में भारतीय बाजार में मौजूद था. रिलायंस नई डील के बाद इस ब्रांड को दोबारा भारत में लॉन्च कर सकता है.
Credit: AI Generated
बता दें कि Kelvinator ने भारतीय बाजार में 1963 में एंट्री की थी. जल्द ही ये ब्रांड काफी पॉपुलर हो गया और मार्केट के पॉपुलर ब्रांड्स को टक्कर देने लगा.
Credit: AI Generated
भारत में Kelvinator को लोग इसकी ड्यूलेबिलिटी, अफोर्डेबिलिटी और पैन-इंडिया डिलीवरी के लिए जानते थे. 1990 तक ब्रांड की भारत में अच्छी पकड़ थी
Credit: AI Generated
अब देखना होगा कि रिलायंस किस तरह से इस ब्रांड को दोबारा भारत में इंट्रोड्यूस करता है. रिलायंस मार्केट में कंपटीटिव प्राइस पर प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है.
Credit: AI Generated
बात चाहे टेलीकॉम सर्विसेस की हो या फिर मोबाइल और PC की. संभव है कि होम अप्लायंस कैटेगरी में भी रिलायंस कुछ ऐसा ही करे.
Credit: AI Generated
हालांकि, कंपनी अपना नया प्रोडक्ट कब तक लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी नहीं है. ये डील कितने में हुई है, इसकी भी जानकारी नहीं है.
Credit: AI Generated