Reliance लॉन्च करेगा AC-फ्रिज, देगा LG, Samsung और Whirlpool को टक्कर

19 July 2025

Credit: PTI

टेलीकॉम सर्विसेस, JioPC, मोबाइल फोन और दूसरे बिजनेसेस के बाद Reliance अब AC, रेफ्रिजरेटर और दूसरे होम अप्लायंस के कारोबार में उतरने की तैयारी में है.

रिलायंस की नई तैयारी 

Credit: AI Generated

इसके लिए Reliance ने Kelvinator के साथ डील की है. ये डील कितने रुपये में हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

कंपनी ने की बड़ी डील 

Credit: AI Generated

भारतीय कंज्यूमर मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस ने लेगेसी ब्रांड Kelvinator को एक्वायर किया है. डील के तहत रिलायंस, Kelvinator ब्रांड के अप्लायंस बेचेगा.

Kelvinator को खरीदा 

Credit: AI Generated

Kelvinator काफी पॉपुलर नाम है, जो एक वक्त में भारतीय बाजार में मौजूद था. रिलायंस नई डील के बाद इस ब्रांड को दोबारा भारत में लॉन्च कर सकता है.

काफी पॉपुलर था ये ब्रांड 

Credit: AI Generated

बता दें कि Kelvinator ने भारतीय बाजार में 1963 में एंट्री की थी. जल्द ही ये ब्रांड काफी पॉपुलर हो गया और मार्केट के पॉपुलर ब्रांड्स को टक्कर देने लगा.

1963 में हुई थी एंट्री 

Credit: AI Generated

भारत में Kelvinator को लोग इसकी ड्यूलेबिलिटी, अफोर्डेबिलिटी और पैन-इंडिया डिलीवरी के लिए जानते थे. 1990 तक ब्रांड की भारत में अच्छी पकड़ थी

भारत में था पॉपुलर 

Credit: AI Generated

अब देखना होगा कि रिलायंस किस तरह से इस ब्रांड को दोबारा भारत में इंट्रोड्यूस करता है. रिलायंस मार्केट में कंपटीटिव प्राइस पर प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है.

दोबारा होगी भारत में एंट्री 

Credit: AI Generated

बात चाहे टेलीकॉम सर्विसेस की हो या फिर मोबाइल और PC की. संभव है कि होम अप्लायंस कैटेगरी में भी रिलायंस कुछ ऐसा ही करे.

मार्केट में बढ़ेगा कंपटीशन 

Credit: AI Generated

हालांकि, कंपनी अपना नया प्रोडक्ट कब तक लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी नहीं है. ये डील कितने में हुई है, इसकी भी जानकारी नहीं है.

कब तक लॉन्च होगा? 

Credit: AI Generated