7 July 2024
Reliance Digital प्लेटफॉर्म पर एक खास सेल चल रही है. जहां आप 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
Reliance Digital पर Digital IT Carnival सेल चल रही है. इस सेल के दौरान कई बंपर ऑफर मिल रहे हैं. यह 7 जुलाई की रात खत्म हो रही है.
यहां आप पेन ड्राइव, वाईफाई राउटर, मॉनिटर, पेन ड्राइव, कीबोर्ड और माउस आदि को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
इस सेल के दौरान कई डिस्काउंट मिल रहे हैं, सबसे बड़ा डिस्काउंट गेमिंग असेसरीज पर मिल रहा है. अन्य कैटेगरी पर भी डिस्काउंट है.
रिलायंस डिजिटल की इस सेल के दौरान लैपटॉप केस और स्टैंड को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां 399 रुरये की शुरुआती कीमत लिस्टेड है.
रिलायंस डिजिटल की इस सेल में OTG प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां 70 पर्सेंट का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
माउस आदि खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कंप्यूटर माउस की रेंज 109 रुपये से शुरू होती है. ये जानकारी लिस्टेड है.
इस सेल के दौरान घरेलू प्रिंटर को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां 35 पर्सेंट तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
रिलायंस डिजिटल की सेल के दौरान कीबोर्ड को भी लिस्टेड किया है. यहां शुरुआती कीमत 210 रुपये है. हालांकि यहां वायर और वायरलेस रेंज मौजूद है.