ChatGPT मेकर का वो बयान और Mukesh Ambani का ऐलान

जानिए Jio AI का प्लान

29 Aug 2023

Aajtak.in

Mukesh Ambani ने रिलायंस के 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM ) के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इंडियन यूजर्स के लिए AI Models तैयार करेंगे. यह AI भारतीयों के लिए होगा. 

भारतीयों के लिए आ रहा Jio AI 

दरअसल, दो महीने पहले ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman ने भारत पर AI डेवलप करने के मामले पर एक नेगेटिव कमेंट किया था. 

ChatGPT मेकर ने दिया था बयान

Sam Altman ने कहा था कि ChatGPT AI सिस्टम की तरह भारतीय खुद का एक AI सिस्टम डेवलप करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके लिए बेकार होगा. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. 

Sam Altman ने क्या कहा 

46वीं Reliance AGM के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Sam Altman के चैलेंज को स्वीकार करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाया है. 

मुकेश अंबानी ला रहे नया AI

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि Jio न्यू AI सिस्टम तैयार करने जा रहा है, यह  ChatGPT की तरह होगा और इसे खासतौर से भारतीयों के लिए तैयार किया जाएगा.

ChatGPT जैसा होगा सिस्टम 

Reliance ने वादा किया है कि उनका ChatGPT सिस्टम 'एआई हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.' इसे खासतौर से भारतीय लोगों की जरूरत और परिस्थितियों के मद्देनजर तैयार किया जाएगा.

Reliance का वादा 

मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत के पास AI प्लेटफॉर्म डेवलप करने की पूरी काबिलियत, टेक्नोलॉजी और रिसोर्स हैं. उन्होंने बताया कि जियो भारत में एक AI बेस्ड सॉल्यूशन  बनाने की दिशा में काम कर रहा है. 

भारत के पास है ताकत 

Jio के द्वारा डेवलप होने वाले AI सिस्टम का फायदा न सिर्फ आम लोगों को होगा, बल्कि इसका लाभ छोटे और बड़े व्यापारी भी उठा सकेंगे. 

कारोबारियों को भी फायदा 

दरअसल, AI सिस्टम को लेकर लंबे समय से चर्चा है कि AI आने के बाद वह कई लोगों की नौकरी को निगल जाएगा. लेकिन यूनाइटेड नेशन के इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने हाल ही में एक स्टडी की है और बताया कि AI हमारी नौकरी नहीं लेगा.

नौकरियों को निगल लेगा AI?

यूनाइटेड नेशन के इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन  ने स्टडी में बताया है कि AI हमारे काम करने के तरीके को बदलेगा. यह इंसान की नौकरी नहीं लेगा. 

काम करने का तरीका बदलेगा