Redmi Note 13 के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Redmi Note 12, इतनी रह गई कीमत

01 Jan 2024

Redmi Note 13 सीरीज भारत में 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी. उससे पहले Redmi Note 12 फोन सस्ता हो गया है, जिसमें एक दो हजार रुपये नहीं बल्कि 7000 रुपये कम किए गए हैं. 

Redmi Note 13 लॉन्च डेट 

Redmi Note 12 एक अच्छा फोन है और अब इस पर 7000 रुपये का डिस्काउंट कर दिया है. इसकी पुरानी कीमत 18,999 रुपये है और अब इसकी सेलिंग कीमत 11,999 रुपये है.

Redmi Note 12 हुआ सस्ता 

Redmi Note 12 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. एक में 6Gb Ram+64Gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है. दूसरे वेरिएंट में 6GB Ram+128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Redmi Note 12 के फीचर्स 

रेडमी के इस फोन में 6.67 Inch Super AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेस रेट्स और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Redmi Note 12 का डिस्प्ले 

Redmi Note 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 8MP Ultra-Wide लेंस है. तीसरा कैमरा 2MP Macro कैमरा है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Redmi Note 12 का कैमरा 

रेडमी के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 685 Octa core चिपसेट का यूज़ किया है. इसके साथ 6GB Ram और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 

Redmi Note 12 प्रोसेसर 

Redmi Note 12 में 5000mAh की बैटरी दी गी है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. यह चार्जर बॉक्स में आता है. 

Redmi Note 12 बैटरी 

भारत में 4 जनवरी को Redmi Note 13 5G सीरीज लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें कीमत से लेकर फीचर्स तक का खुलासा हो चुका है. 

Redmi Note 13  सीरीज 

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Redmi Note 13 सीरीज में तीन फोन लॉन्च होंगे. इसमें टॉप एंड फोन Redmi Note 13 Pro + 5G होगा. इसमें कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. 

तीन फोन हो सकते हैं लॉन्च