ये हैं Xiaomi के 2,999 रु वाले नए ईयरबड्स

September 04, 2021 By Saket Singh Baghel

Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया.

Redmi Earbuds 3 Pro की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है.

इन ईयरबड्स को ब्लू, पिंक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

सेल की शुरुआत 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. 

इन ईयरबड्स में बैंलेंस्ड आर्मेचर के साथ डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं

कनेक्टिविटी के लिहाज से इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.2 और aptX Adaptive कोडेक का सपोर्ट दिया गया है. 

इन बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

कंपनी का दावा है कि इन्हें फुल चार्ज में 7 घंटे तक चलाया जा सकता है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें