इन्वर्टर और बिजली के बिना भी जलेगा ये Bulb, 250 रुपये से कम है कीमत

19 Aug 2025

Credit: Unsplash

बारिश के मौसम में एक बड़ी दिक्कत बिजली कटौती की रहती है. खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में ये समस्या ज्यादा होती है. 

बिजली कटौती से हैं परेशान 

Credit: Unsplash

ऐसे में लोगों को इन्वटर या सोलर पैनल की व्यवस्था करनी पड़ती है. हालांकि, ये दोनों ही विकल्प खर्चीले होते हैं और सभी का बजट इतना नहीं हो पाता है. 

खर्च होते हैं ज्यादा पैसे 

Credit: Unsplash

ऐसे लोगों के लिए मार्केट में एक बेहतर विकल्प मौजूद है. हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल LED बल्ब की, जो किफायती ऑप्शन है. 

एक सस्ता विकल्प है मौजूद 

Credit: Unsplash

इसके लिए आपको हजारों रुपये नहीं खर्च करने होते हैं. आप सामान्य बल्ब से थोड़े पैसे ज्यादा खर्च करके ऐसे बल्ब खरीद सकते हैं. 

कितना करना होगा खर्च? 

Credit: Unsplash

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर आपको ऐसे कई ऑप्शन मिल जाएगा. ये ऑप्शन अलग-अलग ब्रांड, क्षमता और क्वालिटी के होंगे. 

कहां से खरीद सकते हैं? 

Credit: Unsplash

12W के Orient के रिचार्जेबल बल्ब की कीमत लगभग 243 रुपये है. यानी 250 रुपये से कम में आपको ये बल्ब मिल जाएगा. 

250 रुपये से कम है कीमत

Credit: Unsplash

इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. इसे सामान्य बल्ब वाले होल्डर में ही आप यूज कर सकते हैं. हां, इसे काम करने के लिए बिजली की जरूरत पड़ेगी.

यूज करना है आसान 

Credit: Unsplash

यानी ऐसा नहीं है कि आपने इसे बॉक्स से निकाला और बिना बिजली के ही ये काम करने लगेगा. बल्कि आपको इसे चार्ज करना होगा, फिर ये काम करेगा.

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: Unsplash

Rechargeable bulb में आपको 2 घंटे से 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें आपको ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है.

कितनी देर चलेगा? 

Credit: Unsplash