बिजली जाने के बाद भी जलेगी ये लाइट, महंगे इनवर्टर की होगी छुट्टी

21 Nov 2023

Aajtak.in

फेस्टिव सीज़न चल रहा है और अपने घर को रोशन करने के लिए लोग अलग-अलग लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली जाने के बाद भी आपका घर रोशन करेगी.

बाजार में मौजूद हैं स्पेशल लाइट 

दरअसल, आज हम आपको एक स्पेशल ट्यूब लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली जाने के बाद भी चलेगी. 

बिजली जाने के भी जलेंगी 

हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल ट्यूब लाइट के बारे में.  ये ट्यूब लाइट्स बिजली जाने के बाद भी घर को रोशन करने का काम करेगी. इन्हें इमरजेंसी लाइट्स के रूप में भी जाना जाता है. 

रिचार्जेबल लाइट्स 

घर में लाइट जाने के बाद अंधेरा ना हो, इसके लिए कई लोग महंगे इनवर्टर का सेटअप लगाते हैं. रिचार्जेबल ट्यूब लाइट का इस्तेमाल करके आप इनवर्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं. 

इनवर्टर की जरूरत नहीं 

बाजार में रिचार्जेबल ट्यूब लाइट को Rechargeable Emergency Inverter LED Light के नाम से सर्च कर सकते हैं.  इन्हें फ्लिपकार्ट और Amazon से खरीद सकते हैं. स्थानीय मार्केट में भी यह अवेलेबल है. 

कहां से खरीदें? 

रिचार्जेबल ट्यूब लाइट्स या Beamer को 699 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. हालांकि फिलिप्स ब्रांड के प्रोडक्ट के लिए 849 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या है कीमत? 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर PHILIPS T Beamer 20w Rechargeable लाइट्स मौजूद है. इस लाइट का चार्जिंग का टाइम 8-10 घंटे का है. 

क्या है चार्जिंग टाइम? 

Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, PHILIPS T Beamer 20w Rechargeable 3 घंटे का बैकअप देती है. 

मिलता है कितना बैकअप? 

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें. इमरजेंसी या रिचार्जेबल लाइट्स को खरीदने से पहले इसकी बैटरी बैकअप और कैपिसिटी का भी ध्यान रखें. 

ऑनलाइन शॉपिंग में रखें ध्यान