bulb new 2

बिजली जाने के बाद भी जलता रहेगा ये खास Bulb, कीमत 300 रुपये से कम 

AT SVG latest 1

14 Nov 2024

bulb new 4

बिजली कटने की समस्या आज भी बहुत से इलाकों में सामान्य है. घंटों की कटौती के वजह की वजह से दिन में तो काम चल जाता है, लेकिन रात में रोशनी की जरूरत पड़ती है. 

घंटों की कटौती है बड़ी दिक्कत 

bulb new 3

चूंकि, मौसम करवट ले चुका है और सर्दी ने दस्तक दे दी है, तो शाम जल्दी हो रही है और अंधेरा भी देर तक रह रहा है. 

सर्दी में जल्द होता है अंधेरा 

bulb new

ऐसे में लंबे समय तक बिजली ना होने पर बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पावर बैकअप के लिए आपको इन्वर्टर खरीदना होगा. 

पावर बैकअप की पड़ती है जरूरत

rechargeable bulb price

इन्वर्टर एक महंगा और बड़ा निवेश होता है, जिसे सभी लोग नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे में एक सस्ता विकल्प Rechargeable Bulb है.

इन्वर्टर है महंगा विकल्प 

rechargeable bulb

ये प्रोडक्ट कम बजट में आता है और कई घंटों तक रोशनी दे सकता है.  आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीद सकते हैं? 

bulb AIITG 1731567083563

Rechargeable Bulb अलग-अलग कीमत पर आते हैं. 8 से 9 वॉट के बल्ब के लिए आपको 200 से 250 रुपये खर्च करने होते हैं. 

कितनी है कीमत? 

Credit: AI Image

led rechargeable bulb

इस कीमत पर आप Bajaj, Philips और दूसरे ब्रांड के बल्ब खरीद सकते हैं. आपको इसमें 9W, 12W और दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं. 

कई ऑप्शन मिलते हैं 

led rechargeable bulb

इन Rechargeable Bulb में एक लिथियम ऑयन बैटरी लगी होती है, जो सिंगल चार्ज में 4 से 5 घंटे तक का बैकअप देती है. 

कितनी देर मिलेगा बैकअप? 

bulb AIITG 1731567083563

यानी बिजली ना होने पर भी आप आसानी इन Rechargeable Bulbs को कई घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको इन्हें सामान्य बल्ब की तरह ही इंस्टॉल करना होता है.

आसान है इस्तेमाल करना 

Credit: AI Image