Ceiling fan 8

बिजली जाने के बाद भी चलेगा ये पंखा, इन्वर्टर की नहीं होगी जरूरत 

AT SVG latest 1

09 Aug 2024

Ceiling fan 7

बारिश का वक्त है और भारत के कई इलाकों में बार-बार बिजली जाने की दिक्कत होती है. ऐसे में आपको पावर बैकअप की जरूरत पड़ती है. 

बारिश में होती है दिक्कत 

Ceiling fan 6

इसके लिए आपको 20 हजार रुपये तक खर्च करने होते हैं, जिससे आप अपने घर के लिए इन्वर्टर खरीद सकते हैं. इतने पैसे हर कोई खर्च नहीं कर सकता है. 

करना होगा मोटा खर्चा 

Ceiling fan 5

इस खर्चे से बचने के लिए लोग दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए मार्केट में कुछ ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं. 

दूसरे विकल्प मिलते हैं 

Ceiling fan 4

मार्केट में आपको रिचार्जेबल बल्ब और रिचार्जेबल फैन दोनों मिलते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. 

बल्ब और फैन दोनों ही मिलते हैं 

rechargeable fan 2

बात करते हैं रिचार्जेबल फैन की. मार्केट में आपको सीलिंग फैन और टेबल फैन दोनों ही तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं, जो रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं. 

दोनों तरह के ऑप्शन मिलेंगे 

Ceiling fan 1

सीलिंग फैन की बात करें, तो इस तरह का एक प्रोडक्ट हमें Alqo Solar पर दिखा, जो 6990 रुपये की कीमत पर आता है. 

कितने रुपये है कीमत? 

rechargeable fan 1

कंपनी की मानें, तो ये पंखा बिजली जाने के लिए बाद भी 4 से 5 घंटे तक आसानी से चल सकता है. अगर आप इन्वर्टर के बजाय सस्ता ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो इसे देख सकते हैं. 

4 से 5 घंटे का मिलेगा बैकअप 

Ceiling fan 2

हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इन्वर्टर में आप कई इक्विपमेंट यूज कर सकते हैं, लेकिन इस फैन के साथ ऐसा नहीं है.

इस बात का रखें ध्यान 

Ceiling fan 3

साथ ही इस फैन में सिर्फ बैटरी की कीमत नहीं बल्कि एक पंखे की कीमत भी शामिल है. आपको पूरा सेटअप इस कीमत पर मिलेगा.

फैन में लगी होती है बैटरी