बिजली के बिना भी जलेंगे ये Rechargeable Bulb, इतनी है कीमत 

12 July 2024

बारिश का मौसम आ गया है और इसके साथ ही देशभर के कई इलाकों में बिजली से जुड़ी दिक्कतें भी देखने को मिलेंगी.

आ गया है बारिश का मौसम 

बारिश में एहतियातन भी बिजली काट दी जाती है. ऐसे में लोगों को इन्वर्टर की जरूरत पड़ती है. हालांकि, ये काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट होता है और सभी लोग इतने पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं.

इन्वर्टर की पड़ेगी जरूरत 

इस स्थिति में आप कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कम खर्च में भी आपको इमजरेंसी के वक्त रोशनी दे सकते हैं. 

सस्ता ऑप्शन भी है 

हम बात कर रहे हैं Rechargeable Bulb की. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको इस तरह के कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे. 

यूज कर सकते हैं ये खास बल्ब 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर आपको इस तरह के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो अलग-अलग कीमत पर आते हैं. 

ऑनलाइन मिल जाएगा 

इनकी कीमत 300 रुपये से भी कम होती है. इस कीमत पर आप Bajaj, Halonix, Eveready, Orient और दूसरे ब्रांड्स के बल्ब खरीद सकते हैं. 

कितनी होती है कीमत? 

दरअसल, इन Rechargeable Bulb में बैटरी लगी होती है, जो बिजली रहने पर चार्ज हो जाती है और इसके बाद इन्हें पावर देती है. 

लगी होती है बैटरी 

यानी इसके लिए आपको अलग से किसी पावर सोर्स की जरूरत नहीं होती है. बिजली रहने पर ये रोशनी देने के साथ ही चार्ज भी होते रहते हैं. 

बिजली रहने पर होते हैं चार्ज 

बिजली जाने के बाद आप इन्हें बैटरी पर इस्तेमाल कर सकेंगे. ज्यादातर बल्ब 3 से 5 घंटे के पावर बैकअप के साथ आते हैं. आपको अलग-अलग पावर कैपेसिटी वाले ऑप्शन मिल जाएंगे. 

कितनी देर कर सकते हैं यूज?