AC चलाने पर बहुत ज्यादा आ रहा बिजली बिल, ये हो सकती है वजह

28 May 2024

गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है और राहत के लिए लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं. AC यूज करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है.

बिजली का बिल आ रहा ज्यादा? 

कई यूजर्स की शिकायत है कि AC का इस्तेमाल कम करने के बाद भी उनका बिजली बिल काफी ज्यादा आ रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

AC तो नहीं है वजह? 

अगर आप लंबे समय तक AC यूज कर रहे हैं, तो आपका बिल ज्यादा आना लाजमी है. ऐसे में आप कुछ वक्त के लिए AC को बंद रखें, जब इसकी जरूरत कम से कम हो. 

लंबे समय तक करते हैं यूज 

कुछ लोग AC को सिर्फ रिमोट से ऑफ कर देते हैं. बेहतर होगा कि आप AC को मेन बोर्ड से ऑफ करें. इससे बेकार का लोड कम होगा और बिजली बिल में कमी आएगी. 

मेन बोर्ड से AC करें ऑफ 

कुछ लोग AC को लो टेम्परेचर पर इस्तेमाल करते हैं, ताकि रूम जल्दी ठंडा हो. हालांकि, ऐसा नहीं होता है. रूम को जल्द ठंडा करने के चक्कर में ही बिजली का बिल ज्यादा आता है. 

किस टेम्परेचर पर करते हैं यूज? 

आप जो टेम्परेचर सेट करते हैं, उसे पाने के लिए AC को ज्यादा काम करना होता है. अगर आप 24 डिग्री सेल्सियस पर AC यूज करें, तो बिजली का बिल कम आएगा. 

24'C पर करें यूज 

समय पर सर्विस नहीं कराने की वजह से भी AC ज्यादा बिजली इस्तेमाल करता है और बिल ज्यादा आता है. इसलिए आपको AC की रेगुलर सर्विसिंग करानी चाहिए. 

जरूर करा लें सर्विस 

कुछ लोगों को लगता है कि सिलिंग फैन के साथ AC यूज करने पर कमरा जल्दी ठंडा होगा. सिलिंग फैन से अक्सर गर्म हवा आती है, जिसकी वजह से कमरे को ठंडा होने में ज्यादा वक्त लगेगा. 

फैन यूज करते हैं क्या? 

आप AC को अलग-अलग मोड पर यूज कर सकते हैं. लेटेस्ट AC में कई ऑप्शन मिलते हैं, जिससे आप इन्हें लो पावर पर यूज करके बिजली बिल को कम रख सकते हैं.

अलग-अलग मोड पर करें यूज