फ्रिज ब्लास्ट बना मौत का कारण, क्यों होते हैं ऐसे हादसे?

04 Jun 2024

लखनऊ में फ्रिज ब्लास्ट एक शख्स की मौत का कारण बना गया. 2 जून को बक्शी का तालाब इलाके में हुए इस हादसे में दुकानदार की मौत हो गई.

एक शख्स की हुई मौत 

Credit: AI Image

ब्लास्ट की वजह से दुकान में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने की वजह से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं. 

दुकान में लग गई थी आग 

Credit: AI Image

फ्रिज तमाम लोगों के घरों में इस्तेमाल होता है. इसमें ब्लास्ट की मुख्य वजह फ्रिज के पीछे लगा कंप्रेसर होता है. इसमें पंप और मोटर होती है. 

क्यों होता है ब्लास्ट? 

Credit: AI Image

इनकी मदद से रेफ्रिजरेंट की गैस को कॉयल में भेजा जाता है. जैसे-जैसे ये गैस ठंडी होती है और लिक्विड में बदलती है और इससे फ्रिज ठंडा होता है. 

कैसे काम करता है फ्रिज? 

Credit: AI Image

इस दौरान फ्रिज का पिछला हिस्सा कई बार काफी ज्यादा गर्म हो जाता है. इसकी वजह से गैस कॉयल में फंस जाती है और आगे नहीं बढ़ती है. 

फंस जाती है गैस 

Credit: AI Image

वहीं दूसरी तरफ से मोटर लगातार कॉयल में गैस को भेजता रहता है. अगर गैस आगे नहीं बढ़ती है, तो ये स्थिति भयानक होती जाती है और इसमें धमाका हो जाता है. 

...और हो जाता है धमाका 

Credit: AI Image

हालांकि, ये रिस्क उन फ्रिज में ज्यादा होता है, जो 8 से 10 साल पुराने हों. इसलिए एक निश्चित वक्त के बाद आपको अपना फ्रिज बदल देना चाहिए. 

किन फ्रिज में होता है रिस्क?

Credit: AI Image

लेटेस्ट फ्रिज के साथ ब्लास्ट का रिस्क कम होता है. क्योंकि इनमें हीट शील्ड दी गई है, जो सिस्टम को हीट होने और गैस को फंसने जैसी स्थिति से बचाती है. 

लेटेस्ट फ्रिज में मिलती है शील्ड 

Credit: AI Image

हालांकि, पुराने मॉडल्स में ये दिक्कत ज्यादा होती है. चूंकि इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है, जो तेजी से आग पकड़ता है. ऐसे में आपको लेटेस्ट फ्रिज खरीद लेना चाहिए.

खरीद लेना चाहिए लेटेस्ट फ्रिज 

Credit: AI Image